फरीदाबाद: शहर के डीसीपी क्राइम के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 (Faridabad Crime Branch Sector 56) टीम ने अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के 4 मामले दर्ज हैं. वह अभी चोरी के मामले में जमानत पर चल रहा था.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी की टीम ने बटनदार चाकू के साथ गब्बर उर्फ सूरज उर्फ कल्लू (20) को गिरफ्तार किया है. आरोपी फरीदाबाद के राम नगर में रहता है. क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को सूत्रों से मिली जानकारी के बाद रामनगर से गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ है.