फरीदाबाद: अरावली से चोरी छुपके किए जा रहे अवैध खनन और ओवरलोडिंग वाहनों को रोकने के लिए फरीदाबाद और गुरुग्राम के आरटीओ विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. अभियान के दौरान अलग-अलग स्थानों पर ओवरलोडिंग वाहनों के चालान किए गए और ओवरलोडिंग वाहनों को इम्पाउंड भी किया गया.
गुरुग्राम के असिस्टेंट आरटीओ सुनील कुमार ने बताया कि सुबह से ही लगातार टीम सड़कों पर उतर कर इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. फरीदाबाद और गुरुग्राम की सीमा में ओवरलोडिंग गाड़ियों को नहीं चलने दिया जाएगा.