हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एसीएस संजीव कौशल पहुंचे फरीदाबाद नगर निगम दफ्तर, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की ली जानकारी - फरीदाबाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

एडीशनल चीफ सेक्रेट्री संजीव कौशल (Sanjeev Kaushal, ACS) मंगलवार को फरीदाबाद नगर निगम कार्यालय में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के बारे में जानकारी लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगर निगम अधिकारियों के बारे में जानकारी ली.

acs-sanjeev-kaushal-faridabad-municipal-corporation
एसीएस संजीव कौशल पहुंचे फरीदाबाद नगर निगम दफ्तर

By

Published : Jun 8, 2021, 3:51 PM IST

फरीदाबाद: मंगलवार को एडीशनल चीफ सेक्रेट्री संजीव कौशल फरीदाबाद स्मार्ट सिटी कार्यालय (Faridabad Smart City Projects) में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहर से जुड़ी तमाम परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली. एसीएस संजीव कौशिक ने अधिकारियों से कोविड-19 मैनेजमेंट से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी चर्चा की.

इस दौरे के दौरान एसीएस संजीव कौशल ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए क्या-क्या तैयारियां चल रही हैं और उन्हें कैसे पूरा किया जा रहा है, इस प्लान का ब्यौरा लिया. इस बैठक में फरीदाबाद के नगर निगम आयुक्त गरिमा मित्तल भी शामिल रहीं.

ये पढ़ें-फरीदाबाद में हर जगह कूड़े के ढेर, क्या ऐसी होती है स्मार्ट सिटी?

बैठक में कोरोना संक्रमण की वजह से ठप पड़ी परियोजनों को दोबारा चालू करने की योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने बर्बाद हुए समय की भरपाई पर भी बातचीत की. इसके आलावा फिलहाल चल रहीं परियोजनाओं की चुनौतियों के बारे में भी विस्तार से जाना.

ये पढ़ें-फरीदाबाद: नेशनल हाईवे-19 पर 23 अलग-अलग स्थानों पर लगेंगे 300 CCTV कैमरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details