फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश बिजेंद्र उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ 2 महीने पहले फरीदाबाद के थाना एसजीएम नगर में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. खबर है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले एमबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र को नशे की ओवरडोज देकर मौत के घाट उतार दिया था.
इस हत्या में शामिल आरोपी दीपक उर्फ भगिना, राम, पिंटू उर्फ नहीम उर्फ मीढा और विशाल उर्फ सुन्ना को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में आरोपी लाला फरार चल रहा था. जिसपर पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. क्राइम ब्रांच की टीम ने लाला की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी, परंतु लाला बार-बार बचता रहा. आखिरकार क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने सफलता हासिल करते हुए लाला को गिरफ्तार कर लिया.