फरीदाबाद: शहर के लक्कड़पुर रेलवे फाटक के पास 29 वर्षीय युवक की दुर्घटना में मौत हो गई. फरीदाबाद में दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फरीदाबाद भिजवाया है. मृतक तीन बच्चों का पिता था और मजदूरी पर जाने के लिए घर से निकला था. स्थानीय लोगों ने एक बार फिर प्रशासन से लक्कड़पुर रेलवे फाटक के पास फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की है, जिससे आए दिन होने वाले हादसों को टाला जा सके.
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सुरेश है. सुरेश घर का सामान लेने के लिए निकला था, उसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. सुरेश के तीन बच्चे हैं और वह दिहाड़ी-मजदूरी करके अपने घर का पालन पोषण करता था. सुरेश रेलवे फाटक के पास बनी कॉलोनी में ही किराए पर रहता था. मकान मालिक दीपक ने बताया कि सुरेश मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
पढ़ें :भिवानी में पुलिस का विशेष सर्च अभियान, गैंगस्टर व उनके सहयोगियों के 37 ठिकानों पर दी दबिश