फरीदाबाद: यमुना से रेत चोरी करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेंट्रल के प्रभारी जगमिंदर सिंह की टीम ने इस आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी पर पुलिसकर्मियों को कुचल कर जान से मारने की नीयत से ट्रक चढ़ाने सहित कई धाराओं में केस दर्ज था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.
फरीदाबाद में यमुना से रेत चोरी का मामला की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम करण उर्फ कन्नू है. आरोपी फरीदाबाद के तिगांव का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ फरवरी और मार्च में माइनिंग एक्ट, चोरी, हत्या का प्रयास और सरकारी कर्मचारी पर हमला करने जैसी संगीन धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज किए गए थे. जिसमें आरोपी को अपने साथियों के साथ यमुना घाट से रेत चोरी करते पकड़ा था.
पढ़ें :रोहतक में किराएदार के 45 लाख रुपए हड़पने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बैंक मैनेजर पत्नी भी साजिश में शामिल
इस दौरान पुलिस टीम को देखकर आरोपी मौके से भागने लगा. इस दौरान पुलिस द्वारा रोकने पर उसने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और फरार हो गया. आरोपियों ने हाइवा ट्रक से पुलिस नाके को तोड़ने के लिए टक्कर मारी थी. पुलिसकर्मियों को जान से मारने की नीयत से ट्रक उन पर चढ़ाने की कोशिश की थी, जिसमें पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी जान बचाई.
पुलिस द्वारा आरोपी की काफी समय से तलाश की जा रही थी लेकिन वह लगातार पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था. शुक्रवार को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच फरीदाबाद की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तीन हाईवा ट्रक व एक जेसीबी बरामद की है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर काफी लंबे समय से रेत चोरी कर रहा था.
पढ़ें :फरीदाबाद में दुष्कर्म का आरोपी 6 महीने बाद आगरा से गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में किया खुलासा
पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया. वहीं इस मामले में शामिल इसके साथियों की तलाश के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस का दावा है कि शेष आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.