हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डिप्टी CM को याद दिलाए चुनावी वादे, अभिभावक एकता मंच ने दुष्यंत को लिखा पत्र - हरियाणा डिप्टी सीएम को पत्र

अभिभावक एकता मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा किए गए वादे याद दिलाए हैं. उन्होंने पत्र में लिखा है कि अब चुनावी घोषणाओं पर काम करने की जरूरत है.

abhibhawak ekta manch
अभिभावक एकता मंच ने दुष्यंत को लिखा पत्र

By

Published : Nov 30, 2019, 9:43 AM IST

फरीदाबादःअपने 33 कॉमन वादों को लेकर बीजेपी और जननायक जनता पार्टी के नेता अपने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर बैठक करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में अभिभावक एकता मंच ने दुष्यंत चौटाला को चुनावों के दौरान किए गए वादों को याद दिलाया है. अभिभावक एकता मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने डिप्टी सीएम को अपने वादों को अमल में लाने के लिए पत्र लिखा है.

घोषणाओं पर काम करने की जरूरत
अभिभावक एकता मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा किए गए वादे याद दिलाते हुए लिखा है कि आपके चुनावी घोषणा पत्र में निजी स्कूलों की लूटखसोट, मनमानी और शिक्षा के व्यवसायीकरण पर रोक लगाने का वादा किया था. जिस पर अब काम करने की जरूरत है.

अभिभावक एकता मंच ने दुष्यंत को लिखा पत्र

याद दिलाई गई चुनावी घोषणाएं
कैलाश शर्मा का कहना है कि हरियाणा के सभी जिलों से अभिभावक एकता मंच के माध्यम से दुष्यंत चौटाला को पत्र लिखकर शिक्षा के व्यवसायीकरण और निजी स्कूलों की मनमानी- लूटखसोट रोकने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस वक्त दोनों ही पार्टियों के घोषणा पत्र को लेकर बनाई गई कमेटी द्वारा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर बैठक चल रही है ऐसे में अभिभावक एकता मंच सरकार को उनके किए गए वादों को याद दिलाना चाहता है.

ये भी पढ़ेंः जननायक जनता पार्टी को मिली स्थाई मान्यता, चुनाव आयोग ने जारी किया मान्यता प्रमाण पत्र

विधानसभा चुनाव परिणाम
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहूमत नहीं दी. जिसके चलते प्रदेश में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को जेजेपी का सहारा लेना पड़ा. यानी हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन की सरकार बनाई गई. बता दें हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40, कांग्रेस को 30, जेजेपी को 10 और इनेलो को 1, हलोपा 1 और निर्दलीय को 8 सीटें मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details