फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में पत्रकार के बेटे की हत्या के बाद राजनीतिक लोगों का सांत्वना देने के लिए तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में रविवार को पत्रकार के घर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है इसलिए पुलिस अपनी पावर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. अभय चौटाला ने कहा कि बदमाशों में खौफ नहीं है. प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है.
अभय चौटाला ने दलितों को लेकर किया आपत्तिजनक शब्द का उपयोग - फरीदाबाद
बल्लभगढ़ में पत्रकार के बेटे की हत्या के बाद हरियाणा की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. रविवार को पत्रकार के घर खुद इनेलो नेता अभय चौटाला पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने दलितों लेकर एक आपत्तिजनक शब्द का भी इस्तेमाल कर दिया. आप भी सुनिए उन्होंने क्या कहा.
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला
इसी दौरान सरकार को घेरते अभय चौटाला अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पाए और दलितों को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल कर दिया.