फरीदाबाद: आने वाले नगर निगम के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार नगर निगम में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर इसे मुख्य मुद्दा बनाने में लगी हुई (Corruption in Faridabad Municipal Corporation) है ताकि जनता के बीच इस मुद्दे को भुनाया जा सके. इसी कड़ी में आज एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने साउथ जोन के अध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में बीके चौक से लेकर नीलम चौक तक विरोध मार्च निकाला. इसके बाद अतिरिक्त नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा.
फरीदाबाद नगर निगम में भ्रष्टाचार मामले को लेकर आप पार्टी का विरोध मार्च, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन - फरीदाबाद नगर निगम में भ्रष्टाचार
आम आदमी पार्टी फरीदाबाद नगर निगम (Faridabad Municipal Corporation) में हुए भ्रष्टाचार के मामले को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी ने साउथ जोन के अध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में बीके चौक से लेकर नीलम चौक तक विरोध मार्च निकाला. इसके बाद अतिरिक्त नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा.
![फरीदाबाद नगर निगम में भ्रष्टाचार मामले को लेकर आप पार्टी का विरोध मार्च, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन Corruption in Faridabad Municipal Corporation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15759879-thumbnail-3x2-ksk.jpg)
आप पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज पार्टी के साउथ जोन के अध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के विरोध में सफल विरोध मार्च निकाला गया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह दो विरोध प्रदर्शन भ्रष्टाचार के विरुद्ध कर चुके हैं और अगर सरकार नहीं जागी तो अगली बार पूरे हरियाणा से 10 हजार आप पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठेंगे.
उन्होंने कहा कि यहां के स्थानीय विधायक जो मंत्री भी हैं उनके 6 वार्डों में बिना भुगतान के करोड़ों के काम हुए हैं और 2018 में 2 आईएएस अधिकारियों ने बिना काम हुए 184 करोड़ के बिल एक ही दिन में पास कर दिए. यदि इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तोहर विधानसभा और वार्ड स्तर पर आप पार्टी धरने प्रदर्शन करेगी.
उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां खत्म हो चुकी हैं और अब आप पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आने वाला नगर निगम चुनाव लड़ेगी कोर पब्लिक इन्हें वोट की चोट से मारेगी और इनको सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले नगर निगम और विधानसभा चुनाव में आप पार्टी की सरकार बनना निश्चित है.