हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने हरेंद्र भाटी को दिया टिकट - ballabhgarh vidhansabha seat

आम आदमी पार्टी ने चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा सीट से हरेंद्र भाटी को उम्मीदवार बनाया है.

बल्लभगढ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने हरेंद्र भाटी को दिया टिकट

By

Published : Sep 8, 2019, 10:32 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है, जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा सीट से हरेंद्र भाटी को उम्मीदवार बनाया है. बल्लभगढ़ में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान आम आदमी पार्टी ने हरेंद्र भाटी के नाम का एलान किया. हरेंद्र भाटी कौराली के रहने वाले हैं. हरेंद्र भाटी पुराने राजनीतिक घराने से संबंध रखते हैं. इनकी दादी शारदा रानी हरियाणा में मंत्री रह चुकीं हैं

राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और आम आदमी पार्टी के हरियाणा के अध्यक्ष नवीन जयहिंद की मौजूदगी में हरेंद्र भाटी के नाम की घोषणा की गई. नरेंद्र भाटी ने टिकट मिलने के बाद कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली को लेकर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए उम्मीदवार घोषित करने में आम आदमी पार्टी दूसरे राजनीतिक दलों से आगे है.

बल्लभगढ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने हरेंद्र भाटी को दिया टिकट

ये भी पढ़ें: जींद: जुलाना विधानसभा से राजकुमार पहल होंगे 'आप' के उम्मीदवार

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन करके किसान नेता राजकुमार पहल को जुलाना विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया है. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने अनिता छिकारा को बहादुरगढ़ से उम्मीदवार बनाया. बहादुरगढ़ के पटेल नगर में आम आदमी पार्टी कार्यालय पर हुई जनसभा के दौरान नवीन जयहिंद ने अनिता छिकारा को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details