फरीदाबाद: बल्लभगढ़ इलाके में 8 महीने पहले लापता हुए एक शख्स की उसी की पत्नी पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप हैं कि गायब शख्स की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथियों से मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. आज इस मामले में मृतक के बेटे ने बयान दिया है. जिसके बाद शव की बरामदगी के लिए पुलिस ने उस मकान की खुदाई करवाई, लेकिन पुलिस को यहां सब का कोई अवशेष नहीं मिला.
मृतक के बेटे ने आरोप लगाए हैं कि आरोपी महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर अपने पति को जान से मार दिया था. बता दें कि लंबे समय से इस मामले में पुलिस की जांच जारी है, लेकिन आज पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान को आधार बना कर घर के बेसमेंट में खुदाई करवाई.