फरीदाबादःहरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आदेशों पर 24 घंटे के अंदर एक दिव्यांग को सरकारी नौकरी मिल गई. हरियाणा रोडवेज ने गुरुवार को बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पूछताछ केंद्र पर दिव्यांग को नौकरी दे दी है. डिप्टी सीएम ने बुधवार को सेक्टर-12 स्थित ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग के दौरान डीसी को दिव्यांग को नौकरी देने के आदेश दिए थे. दिव्यांग ने भी डिप्टी सीएम को धन्यवाद कहा है.
कष्ट निवारण समिति की बैठक
गुरुवार को दुष्यंत चौटाला फरीदाबाद में मौजूद थे. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला यहां ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में लोगों की समस्या सुन रहे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों की कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया तो कुछ के लिए अधिकारियों को आदेश दिए. इसी बीच एक दिव्यांग रोजगार के लिए दुष्यंत चौटाला से मिलने पहुंचा. उसने दुष्यंत के सामने अपनी समस्या रखी.
तुंरत हुई सुनवाई और मिली नौकरी
दिव्यांग कौशलेंद्र ने बताया कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में वो रोजगार की समस्या के साथ पहुंचा था. फरीदाबाद के सेक्टर 12 हुडा कन्वेंशन हॉल में उसने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से नौकरी की मांग की.