फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में दोस्त ने लड़की की हत्या कर (Girl Murdered By Friend In Faridabd) दी. आरोपी ने पीड़िता को घायल अवस्था सुनसान इलाके में छोड़ दिया. जहां पीड़िता पूरी रात मदद के लिए छटपटाती रही. सुबह एक राहगीर की मदद से पीड़िता ने अपने भाई को फोन कर लोकेशन पर आने को कहा और फिर आरोपी के बारे में पूरी जानकारी भाई को दी. पुलिस में मुकदमा दर्ज़ कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है
मृतका रोशनी की मौसी सरिता की मानें तो वह फरीदाबाद के डबुआ चौक के पास परिवार के साथ किराए पर रहती थी. वह बनफूल चौक के पास ड्रील मशीन चलाने का काम करती थी. वह बुधवार सुबह ड्यूटी पर गई थी, लेकिन रात में लौटकर नहीं आई. उसका मोबाइल बंद था.
सरिता ने बताया कि उसकी भतीजी रोशनी किसी महेंद्र नामक व्यक्ति का नाम ले रही थी..दोनों की दो-तीन साल से दोस्ती थी. उनका आरोप है कि उसी ने ही रोशनी की हत्या (murder in faridabad) की है. क्योंकि बुधवार शाम को ड्यूटी से छूटने के बाद महेंद्र ही रोशनी को अपने साथ ले गया था. सरिता ने बताया कि उनकी भतीजी रोजाना सुबह 8 बजे ड्यूटी पर जाती थी और शाम को पांच बजे तक घर आ जाती थी लेकिन बुधवार शाम को वह घर नहीं पहुंची. हमने सोचा किसी सहेली का यहां रूक गई. काफी देर बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं आई तब हम उसकी तलाश में निकले. काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिली.