हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गैंगस्टर्स ने किया कबाड़ व्यापारी का अपहरण, 10 लाख रुपये देकर मिला छुटकारा - व्यापारी का अपहरण

बीती रात सेक्टर 11 में कुछ अज्ञात बदमाशों ने कौशल गैंग का नाम लेकर एक कबाड़ी व्यापारी का अपहरण कर उससे एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी.

पीड़ित व्यापारी

By

Published : Jul 12, 2019, 11:41 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 10:24 AM IST

फरीदाबादः गुरुवार को एक कबाड़ व्यापारी से अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. जहां देर रात पेट्रोल पंप के पास से कबाड़ के व्यापारी को उठा लिया गया और उसे छोड़ने की एवज में एक करोड़ रुपये की मांग की गई. जानकारी के अनुसार फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ताओं ने कौशल गैंग का नाम लेकर इस वारदात को अंजाम दिया है. लेकिन पुलिस इस गैंग की पुष्टि नहीं कर रही है.

गैंगस्टर्स ने किया कबाड़ व्यापारी का अपहरण, देखें वीडियो

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या के बाद चर्चाओं में आए कौशल गैंग ने अब फरीदाबाद के व्यापारियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला बीती रात सेक्टर 11 से सामने आया है. जहां से कुछ अज्ञात बदमाशों ने कौशल गैंग का नाम लेकर एक कबाड़ी व्यापारी का अपहरण कर उससे एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी.

कबाड़ी का व्यवसाय करने वाले हेमंत कुमार ने एनआईटी 3 नंबर क्षेत्र में अपने जानकार को तत्काल में 10 लाख रुपये लेकर बुलाया, जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी को अरावली पहाड़ी के पास छोड़ दिया. व्यापारी ने शहर पहुंच कर थाने में पुलिस को मामले की शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत प्रभाव से जांच शुरू कर दी. वहीं पुलिस प्रवक्ता ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jul 13, 2019, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details