हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज से आईएसएफटी का 8वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, देश-विदेश के 400 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा - फरीदाबाद की बोस यूनिवर्सिटी में आईएफएफटी 2020

आईएसएफटी 2020 आज से फरीदाबाद के जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में देश और विदेशों से लगभग 400 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है. जिसमें से 50 विदेशी प्रतिभागी हैं.

8th international conference of ISFT in faridabad
आज से आईएसएफटी का 8वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेल

By

Published : Jan 6, 2020, 8:40 AM IST

Updated : Jan 6, 2020, 9:01 AM IST

फरीदाबाद: जे.सी. बोस वाईएमसीए विश्वविद्यालय में साइंस और टेक्नोलॉजी पर 8वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईएसएफटी 2020) आयोजित किया जा रहा है. ये सम्मेलन 6 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन में देश और विदेशों से लगभग 400 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. जिनमें अमेरिका, साउथ कोरिया, फ्रांस, थाईलैंड, इटली, जर्मनी सहित कई देशों से लगभग 50 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

कई देशों के 50 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
जे.सी. बोस वाईएमसीए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि पहली बार वाईएमसीए विश्वविद्यालय में बड़े स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. आईएसएफटी-2020 के उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ. वेद प्रकाश मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा, एआईसीटीई के वाइस चेयरमैन डॉ. एम.पी. पुनिया, एनआईटी हमीरपुर के निदेशक डॉ. राकेश सहगल और डेकेन इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ कंवलजीत जावा सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

आज से आईएसएफटी का 8वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

ये भी पढ़िए:जलांधर पहुंचे सीएम मनोहर लाल, लोगों को पढ़ाया नागरिकता संशोधन कानून का पाठ

ये सम्मेलन अकादमिक और शोध संस्थानों, औद्योगिक विशेषज्ञों, प्रबंधकों, इंजीनियरों के लिए मंच उपलब्ध करवायेगा. साथ ही विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में मौजूदा चुनौतियों के लिए समाधान प्रदान करेगा.

सम्मेलन में होंगे कुल 17 सत्र
सम्मेलन के दौरान कुल 17 सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 11 तकनीकी सत्र, चार प्लेनरी (परिपूर्ण) सत्र और दो पोस्टर प्रस्तुति सत्र शामिल हैं. सभी तकनीकी सत्रों में लगभग 400 शोधकर्ताओें के 200 से ज्यादा शोध पत्र रखे जाएंगे, जिसमें भारत, अमेरिका, साउथ कोरिया, फ्रांस, थाईलैंड, इटली, जर्मनी, ईरान, नाइजीरिया, साउदी अरब और म्यांमार शामिल हैं.

कई विषयों पर सम्मेलन में होगी चर्चा
सम्मेलन में तकनीकी सत्रों के दौरान जिन विषयों पर चर्चा होगी, उनमें ऊर्जा और ताप प्रणाली में उन्नति, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डिजाइन और विश्लेषण, सिविल और एनवायरमेंट इंजीनियरिंग, प्रोड्क्शन और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग शामिल हैं.

Last Updated : Jan 6, 2020, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details