फरीदाबाद: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि प्रदेश में जितने भी राशन के डिपो है उसमें 33% भागीदारी महिलाओं की होगी यानी राशन डिपो महिलाओं के नाम अलॉट किए जाएंगे, जिसको लेकर बाकायदा पूरी तैयारी भी कर ली गई है. फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अब महिलाओं को बंद पड़े राशन डिपो देगा. इसके लिए विभाग ने सूची जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में किसानों के फसल पंजीकरण की तारीख बढ़ाई गई, अब इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
फरीदाबाद में 78 राशन डिपो महिलाओं के लिए आरक्षित: इसके तहत जिले में कुल 78 राशन डिपो महिलाओं को दिए जाएंगे. इनमें से 23 डिपो शहरी और 55 डिपो ग्रामीण क्षेत्रों के हैं. इसके लिए महिलाओं को 7 अगस्त तक सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर दिया गया था. बता दें जिले में राशन के 78 डिपो किन्हीं कारणों से बंद हैं, इन डिपो को अब महिलाओं से चलवाया जाएगा. इसके लिए विभाग को मुख्यालय से भी निर्देश मिले हैं, जिसके तहत विभाग को निर्देश दिए हैं कि महिलाओं की राशन डिपो में हिस्सेदारी बैकलॉग से पूरी की जाए. इसके चलते जिले में फिलहाल बंद पड़े राशन डिपो को चलवाया जाएगा.
राशन डिपो में आरक्षण: अब इन सभी डिपो को महिलाओं को दिया जाएगा, ताकि महिलाओं का राशन डिपो में 33 प्रतिशत कोटा पूरा किया जा सके. हालांकि जिले में वर्तमान में 658 राशन डिपो हैं. इनमें से 98 राशन डिपो महिलाएं चला रही हैं, जबकि 560 राशन डिपो पुरुष चला रहे हैं. जिले में महिलाओं की 33 फीसदी हिस्सेदारी बैकलॉग के माध्यम से पूरी करने के लिए 217 राशन डिपो इनके हिस्से में आते हैं. विभाग ने फैसला लिया है कि अब भविष्य में जिस भी राशन डिपो पर अनियमितता मिलने के कारण बंद किया जाएगा, उन राशन डिपो को विभाग महिलाओं की हिस्सेदारी पूरी करने के लिए आवंटन करेगा.