फरीदाबाद: फरीदाबाद वासियों के लिए बुरी खबर सामने आई है. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच फरीदाबाद की इकलौती सरकारी कोविड-19 टेस्ट लैब में काम कर रहे 70 प्रतिशत कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद अस्थाई तौर पर लैब को बंद किया जा रहा है.
यानी कि अब फरीदाबाद में संदिग्ध मरीजों को जांच रिपोर्ट के लिए लगभग 1 हफ्ते का इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि इस लैब के बंद होने के बाद कोरोना सैंपल फरीदाबाद- गुरुग्राम रोड स्थित केंद्र सरकार के शोध केंद्र. सोनीपत लैब और नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे जाएंगे. वहां से नमूने की रिपोर्ट आने में 1 हफ्ते का वक्त लग सकता है.
फरीदाबाद ESIC अस्पताल के 70% कर्मचारियों को हुआ कोरोना बता दें कि फरीदाबाद ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज लैब के 70 फीसदी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिस वजह से लैब को 4 से 5 दिन के लिए बंद किया जाएगा. इस दौरान लैब को सैनिटाइज किया जाए, साथ ही नए कर्मचारियों की भी भर्ती की जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया में 4-5 दिन का वक्त लग सकता है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में बुधवार दोपहर तक मिले 155 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 3414
गौरतलब है कि फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार दोपहर तक प्रदेश से 155 नए कोरोना केस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5364 हो गई है, जबकि 3414 एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं फरीदाबाद में कुल एक्टिव मरीज 561 हो गए हैं.