फरीदाबाद: औद्योगिक जिला फरीदाबाद में लगातार कोविड-19 के मामलों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी यह मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रशासन के द्वारा डेढ़ सौ के लगभग कंटेनमेंट जॉन बनाने के बाद भी मामलों में कमी नहीं आ रही है और सबसे ज्यादा मामले उन स्थानों से सामने आ रहे हैं. जिनको कंटेनमेंट जोन में शामिल किया हुआ है.
9747 लोग सर्विलांस पर हैं
बुधवार का दिन भी फरीदाबाद के लिए अच्छा नहीं रहा. बुधवार को फरीदाबाद में कोविड-19 के तीन मरीजों की मौत हो गई. 55 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों पर नजर डालें तो स्थिति बेहद खराब नजर आ रही है. फरीदाबाद में अब तक 15439 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 5675 को 28 दिन में निगरानी में रखने का पीरियड पूरा हो चुका है. बाकी 9747 लोग अभी भी अंडर सर्विलांस पर हैं.
385 लोग अस्पताल में दाखिल
सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 14444 होम आइसोलेशन पर हैं. अब तक 15919 लोगों के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 14085 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है और 839 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. अब तक फरीदाबाद में 995 लोगों के सैंपल कोविड-19 से पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 385 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है.