हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट का काटा 50 हजार का चालान, महिला कॉलेज के पास छोड़ रहे थे पटाखे

हीरो बनना अच्छी बात है लेकिन हीरोपंती के चक्कर में कानून का मजाक भूलकर ना उड़ायें. पुलिस के हाथ लंबे ही नहीं सख्त भी होते हैं. फरीदाबाद में बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने और हुड़दंग करने पर ट्रैफिक पुलिस ने युवक की बुलेट का ऐसा चालान काटा गया है कि उसकी नींद उड़ गई है.

50 thousand Bullet Challan in faridabad
बुलेट का 50 हजार का चालान

By

Published : Mar 30, 2023, 10:19 AM IST

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट का काटा 50 हजार का चालान

फरीदाबाद: बुलेट बाइक से हीरपंती दिखाने के चक्कर में अगर आप स्टंटबाजी और हुड़दंग करते हैं तो सावधान हो जाइये. वरना पुलिस ऐसा चालान काटेगी कि आपकी ही जेब पर भारी पड़ जायेगा. ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद जिले से सामने आया है. जहां एक बुलेट का 1000, 2000 या 5000 का नहीं बल्कि पूरे 50 हजार का चालान पुलिस ने काट दिया. मामला बस इतना है कि कुछ युवक बुलेट पर पटाखे छोड़ते हुए महिला कॉलेज के सामने से हुड़दंग करते हुए जा रहे थे.

घटना फरीदाबाद के एनआईटी तीन नंबर चौक पर स्थित महिला कॉलेज के पास की है. जहां कुछ युवक बुलेट बाइक से रौब दिखा रहा था. बुलेट में ना तो पीछे नंबर प्लेट थी और ना ही गाड़ी का कोई कागज. ऊपर से कंपनी का साइलेंसर निकालकर पटाखे वाला साइलेंसर लगवाया था. फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने जब उन्हें महिला कॉलेज के पास से गुजरते देख तो पकड़ लिया और 50 हजार का चालान काट दिया.

बुलेट में पीछ नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी.

चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सोहनपाल ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने का आदेश दिया है. ये मामला तीन नंबर चौक के पास का है. यहां पर लड़कियों का स्कूल और महिला कॉलेज है. जब पुलिस रूटीन चेकिंग पर थी तभी कुछ युवक बुलेट बाइक पर पटाखे छोड़ते हुए निकले. उन्हें रोककर बाइक के कागज और लाइसेंस मांगे गये तो उन्होंने कुछ नहीं दिखाया. बुलेट पर पीछे नंबर प्लेट भी नहीं थी.

इसके अलावा युवकों ने बुलेट में कंपनी द्वारा लगाए हुए साइलेंसर की जगह पटाखे छोड़ने वाले लगाए हुए थे. युवक महिला कॉलेज के पास और स्कूल के पास हुड़दंग करते और पटाखे छोड़ते हुए गुजर रहे थे. इसलिए ट्रैफिक नियम की अवहेलना करने के लिए बुलेट का 50 हजार का चालान किया गया है और बाइक को इम्पाउंड करके चौकी में रखा गया है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में व्यक्ति की लाठी डंडे से बुरी तरह पिटाई, ग्रामीणों के शोर मचाने पर बदमाश फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details