फरीदाबाद:औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में भी लगातार कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं. जिले में गुरुवार को फरीदाबाद में कोरोनावायरस से संक्रमित 489 मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि इस वायरस के 446 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक 1,61,442 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है. जिनमें से 119076 लोगों को 28 दिन की निगरानी में रखने का समय पूरा हो चुका है. बाकी 42,366 लोग अभी भी अंडर सर्विलेंस है. जिला में 1,61,730 लोग होम आइसोलेशन पर है और 2,88,800 अट्ठारह लोगों के सैंपल इस वर्ष की जांच के लिए अब तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लिए गए हैं. जिनमें से 253674 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 412 की रिपोर्ट आनी बाकी है.
3670 लोग घर पर हैं आईसोलेट