हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुवार को फरीदाबाद में मिले 489 कोरोना मरीज, जिले में 92 मरीजों की हालत गंभीर - फरीदाबाद कोरोना अपडेट

गुरुवार को फरीदाबाद में कोरोनावायरस से संक्रमित 489 मरीजों की पुष्टि हुई है. 3670 मरीजों को घर पर ही हो आईसोलेट किया गया है. इसी प्रकार जिला में अभी तक 30,297 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं.

489 corona patients found in Faridabad on Thursday
गुरुवार को फरीदाबाद में मिले 489 कोरोना मरीज

By

Published : Nov 19, 2020, 10:20 PM IST

फरीदाबाद:औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में भी लगातार कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं. जिले में गुरुवार को फरीदाबाद में कोरोनावायरस से संक्रमित 489 मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि इस वायरस के 446 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक 1,61,442 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है. जिनमें से 119076 लोगों को 28 दिन की निगरानी में रखने का समय पूरा हो चुका है. बाकी 42,366 लोग अभी भी अंडर सर्विलेंस है. जिला में 1,61,730 लोग होम आइसोलेशन पर है और 2,88,800 अट्ठारह लोगों के सैंपल इस वर्ष की जांच के लिए अब तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लिए गए हैं. जिनमें से 253674 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 412 की रिपोर्ट आनी बाकी है.

3670 लोग घर पर हैं आईसोलेट

जिले में अभी तक 34,732 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिल चुके हैं जिनमें से 470 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है और 3670 मरीजों को घर पर ही हो आईसोलेट किया गया है. इसी प्रकार जिला में अभी तक 30,297 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं.

जिले में 92 कोरोना मरीजों की हालत गंभीर

कोरोना वायरस के कारण फरीदाबाद में अभी तक 288 मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से 92 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं. इसी के साथ 18 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह सामाजिक दूरी और मास्क व सैनिटाइज का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें.

ये पढ़ें-हरियाणा में फिर लग सकता है लॉकडाउन? सुनिए हरियाणा के राज्य मंत्री ने क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details