फरीदाबाद:पूर्व सांसद दीपेद्र हुड्डा के जन्मदिवस के अवसर पर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया. कैंप लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दीपेंद्र हुड्डा का 42वां जन्मदिन मनाया. इस चेकअप कैंप में लोगों की फ्री में स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें उनकी बीमारियों के मुताबिक फ्री में दवाइयां भी दी गई.
पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का 42वां जन्मदिन
इस दौरान कांग्रेस के नेता लखन सिंगला ने जन्मदिन में शिरकत की. उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा पूरे भारत के युवा नेता है. इस दौरान उन्होंने हरियाणा की जेजेपी-बीजेपी की सरकार पर जमकर हमला बोला. लखन सिंगला ने कहा कि हरियाणा की ये गठबंधन की सरकार रेत के ढेर पर बैठी हुई है. जिसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा जब चाहे तब गिरा सकते है.
ये भी जाने- जींद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने CAA और NRC के समर्थन में निकाला मार्च