फरीदाबाद: जिले की क्राइम ब्रांच टीम ने राहगीरों को लूटने की योजना बनाते वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इंस्पेक्टर विमल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टीम ने आरोपी कृष्ण,नितिन,मयूर,शाहरुख को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि थाना पल्ला एरिया में 4 आरोपी लूट की योजना बना रहे हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को थाना पल्ला एरिया से दबोचा लिया.
ये भी पढ़ें:अंबाला में नशा तस्करों पर पुलिस सख्त, एक हफ्ते में 5 गिरफ्तार
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज:थाना पल्ला पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ लूट की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जब पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ. पूछताछ में आरोपियों ने फरीदाबाद में ओला कार ड्राइवर की लाठी-डंडों से पिटाई के बाद 12 हजार रुपए और फोन छीनने की बात कबूली. आरोपियों ने ओला कार ड्राइवर के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम मैन मथुरा रोड रेडिसन होटल के पास दिया था.