फरीदाबाद:शुक्रवार यानी3 फरवरी से फरीदाबाद के सूरजकुंड में मेले का आयोजन किया जाएगा. इस बार यह 36वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला होगा. मेले की तैयारी को लेकर मेला चौपाल पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों ने मेले की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया. इस मौके पर भारत सरकार पर्यटन निगम के सचिव व सूरजकुंड मेला अथॉरिटी के चेयरमैन अरविंद सिंह, हरियाणा पर्यटन निगम के एमडी नीरज कुमार और हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव एमडी सिन्हा मौजूद रहे.
बता दें कि इस बार मेले की थीम स्टेट पूर्वोत्तर के राज्यों को बनाया गया है. वहीं 40 से अधिक देशों के विदेशी कलाकार और हस्तशिल्पी अपनी कला और संस्कृति के जौहर दिखाएंगे. सुरक्षा की दृष्टि से मेले में तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही मेला परिसर के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही मेला परिसर में सुरक्षा के लिहाज से कई मचान बनाई गई है, जहां से सुरक्षाकर्मी दूरबीन की मदद से मेला व्यवस्था पर नजर रख सकेंगे.