फरीदाबाद: उप सिविल सर्जन डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 1273 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 242 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. बचे 1031 लोग अंडर सर्विलांस हैं.
कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 1245 होम आइसोलेशन पर हैं. अब तक 429 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 363 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है और 38 की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक 28 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 26 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है और ठीक होने के बाद 2 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है.