फरीदाबाद: लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए फरीदाबाद प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ा दी है. फरीदाबाद में अब कुल 26 कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं.
फरीदाबाद में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसा तब हो रहा है जब फरीदाबाद प्रशासन पूरी तरह से मामलों को रोकने की कोशिश कर रहा है.
फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 26 इलाकों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन फरीदाबाद में इस समय कोरोना वायरस के 144 मरीज हैं. फरीदाबाद जिले में कोरोना से पांच लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, अब 26 इलाकों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. केवल प्रशासनिक अधिकारी और प्रशासन के द्वारा अनुमति प्राप्त लोग ही कंटेनमेंट जोन में जा सकते हैं.
कौन-कौन से इलाके किए गए कंटेनमेंट जोन में शामिल ?
शिव दुर्गा विहार, पलवली, गांव डबुआ कॉलोनी, सैक्टर-88, चावला कॉलोनी, एनआईटी नंबर-1, एनआईटी ब्लॉक एबीसी, विलेज बड़खल, अनखीर, बाढ़ मोहल्ला, ओल्ड फरीदाबाद, मुजेसर, जवाहर कॉलोनी, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, संजय कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, फतेहपुर चंदीला, सीही विलेज माहौल, शिव शारदा कॉलोनी, मावली रोड इंदिरा कॉलोनी सैक्टर-22.