फरीदाबाद: शहर में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम इन दिनों अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी जगमिंदर की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही आरोपी से पूछताछ में चोरी के मामलों का भी खुलासा हुआ है. दोनों आरोपियों से चोरी के 6 मामले सुलझाते हुए 59,000 नगद रुपये बरामद किए गए हैं.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का नाम हाक्म और रितिक है. आरोपी हाक्म फतेहपुर तगा गांव का रहने वाला है वहीं, दूसरा आरोपी रितिक बल्लभगढ़ का रहने वाला है. दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं. क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में सेक्टर-12 एक्साइज ऑफिस के पास घूम रहा है. तभी, क्राइम ब्रांच की टीम ने वह पहुंच कर हुक्म को धर दबोचा. आरोपी की तलाशी लेने पर उससे एक देसी कट्टा बरामद हुआ है. जिसका लाइसेंस उसके पास नहीं था.
वहीं, क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी से जब पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह देसी कट्टा अपने दोस्त रितिक से लेकर आया था. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी हाक्म को बल्लभगढ़ बस स्टैंड से अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ थाना सेंट्रल में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.