फरीदाबाद: मेले में आने वाली महिलाओं ने कहा कि वेलेनटाईन्स डे सभी के लिए है. सभी अपने साथीयों के साथ इसको मनाते है. जरूरी नही है की प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ इस दिन को मनाए, माता-पिता अपने बच्चों के साथ, भाई अपनी बहन के साथ, पती अपनी पत्नी के साथ, क्योंकि ये दिन प्यार का होता है और प्यार का रिश्ता सबसे पवित्र होता है और सभी के बीच प्यार होना चाहिए.
सूरजकुंड मेले में वेलेनटाईन्स डे की खुशबू, महिलाओं ने कहा-कि वेलेनटाईन्स डे सभी के लिए - valentinesday
वेलेनटाईन्स डे पर सूरजकुंड मेले में जमकर भीड़ रही ऐसे में मेले में आने वाले लोगो ने वेलेनटाईन्स डे को लेकर अपने विचार ईटीवी भारत के साथ सांझा किये.
वेलेनटाईन्स डे, फाइल फोटो
प्यार का मतलब ये नही है कि आप किसी से अपना मतलब निकाले, प्यार का मतलब है कि उसका हमेशा सुख-दुख में साथ दें.