फरीदाबाद: एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडरों को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नीरज शर्मा का आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर 13 सिलेंडर भाजपा नेता को दे दिए गए. जबकि एक-एक सिलेंडर के लिए लोग तरस रहे हैं.
बता दें कि कांग्रेस विधायक ने ऑक्सीजन सिलेंडरों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भी लिखा है. विधायक नीरज शर्मा का कहना है कि आज लोग देश-प्रदेश में कोरोना की महामारी से जूझ रहे हैं. विधायक ने कहा कि फरीदाबाद में लोग ऑक्सीजन गैस की कमी के कारण रात-रात भर गैस के प्लांटों पर खड़े होकर गैस लेकर आ रहे हैं. जिससे कि वे अपने मरीज की जान बचा सकें.
कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सत्ता पक्ष के विधायक के कहने पर पार्टी संगठन के नेता को सिलेंडर देना बिल्कुल गलत है. नीरज शर्मा ने कहा कि इस आपदा के समय में सभी व्यक्ति समान हैं. सिलेंडर सिर्फ पीड़ित व्यक्ति को ही दिए जाएं. सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा इस तरह आपदा के समय आम लोगों की जरूरत को भी ध्यान रखना चाहिए.