फरीदाबाद: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते सीबीएसई (Cbse board) और एचबीएसई (Hbse board) 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है. ऐसे में परीक्षाओं के रद्द होने पर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों ने सरकार के इस कदम के साथ समर्थन दिया है. साथ ही कुछ विद्यार्थियों में कहीं ना कहीं यह निराशा जरूर है कि इससे टैलेंटेड बच्चों को निराशा हाथ लगी है.
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्राओं ने बताया लंबे समय से बोर्ड परीक्षाओं का इंतजार कर रहे थे और कई बार उनके पेपर पोस्टपोंड हो चुके थे, लेकिन अब उनके परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और सभी बच्चों को इंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स पास कर दिया जाएगा. विद्यार्थियों ने कहा कि सरकार के इस कदम से वह सहमत जरूर हैं, लेकिन जो बच्चे कंपटीशन के तौर पर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. उनकी तैयारी पूरी तरह से बेकार हो चुकी है.
परीक्षाएं रद्द करने के फैसले का 12वीं के विद्यार्थियों ने किया स्वागत, देखिए वीडियो ये पढ़ें-CBSE board exams cancelled: छात्रों ने किया सरकार के फैसले का स्वागत, कुछ को सता रही भविष्य की चिंता
विद्यार्थियों का कहना है कि आने वाले समय में जब वह कॉलेज में पहुंचेंगे तो वहां पर काफी कंपटीशन बढ़ जाएगा, क्योंकि सभी बच्चे प्रमोट होकर पास हो जाएंगे. विद्यार्थियों का कहना है कि वो आज की स्थिति को लेकर चिंतित हैं. उन्हें नहीं पता कि अब बोर्ड उनको कितने नंबर देगा या किस ग्रेड से पास करेगा. कुछ विद्यार्थी इसलिए परेशान हैं कि उन्होंने काफी मेहनत की थी, जो अब बेकार हो गई है.
ऑनलाइन परीक्षा हो सकती थी विकल्प?
वहीं विद्यार्थियों का कहना था कि बारहवीं कक्षा के अधिकतर विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ-साथ उन्हें 12वीं बोर्ड (12th Board Exam) की परीक्षाओं की भी तैयारी करनी पड़ती. जिससे उनके ऊपर बोझ ज्यादा बढ़ जाता. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से हमारी पढ़ाई भी पूरी नहीं हो पाई. भले ही बोर्ड ने सिलेबस को आधा कर दिया हो, लेकिन अधूरी तैयारियों के परीक्षा करवाना सही नहीं था, परीक्षाएं ऑनलाइन की जा सकती थीं.
ये भी पढ़ें- सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की बैठक में फैसला