हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबादः 11वीं की छात्रा ने लिखी, अधूरे प्यार पर पूरी किताब! - 11वीं की छात्रा ने लिखी

फरीदाबाद में 11वीं की छात्रा ने एक ऐसी किताब लिखी है जो उन लेटर्स को इकट्ठा करके लिखी गई है जो लिखे तो गए लेकिन कभी अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाए.

11वीं की छात्रा दीवा ने लिखी

By

Published : Aug 6, 2019, 10:05 AM IST

फरीदाबाद: 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा दीवा ने 'लेटर अनसेंट' नामक एक किताब की रचना की है. दीवा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस किताब में ऐसी अनकही बातों और कभी नहीं भेजे गये प्रेम पत्रों का संग्रह है. जिन्हें हम जिंदगी भर चाहते रहे, पर उनको खत भेजने की हिम्मत नहीं जुटा पाते.

क्लिक कर देखें वीडियो

हिम्मत ना जुटाने वाला प्यार

दीवा ने आगे बताया कि हमारे जीवन में ऐसे कितने ही अवसर आते हैं. जब हम अपने करीबी लोगों को काफी कुछ कहना चाहते हैं लेकिन कुछ ऐसी परिस्थितियां होती है जिनके कारण हम नहीं बोल पाते. अक्सर ऐसी ही बातें जिनमें गहरी संवेदनाएं, भावनाएं और दिल के राज छुपे होते हैं. वो हमारे जहन में रह जाती हैं या फिर हमारी डायरी या उन खतों में रह जाती है. जिन्हें हम अपने सबसे नजदीक इंसान को नहीं भेज पाते, ऐसे ही अनकही बातों और कभी नहीं भेजे गये खतों का संग्रह कर उसे किताब की शक्ल दे दी है.

कौन हैं दीवा ?

दीवा गोयल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता की प्रपौत्री हैं जोकि मसूरी के वुडस्टॉक स्कूल में 11वीं की छात्रा है.

किताब का विमोचन
किताब का विमोचन जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने किया. कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने दीया और उसके परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इतनी छोटी उम्र में रचनात्मक लेखन करना बड़ी बात है. कुलपति ने कहा कि लोगों की ऐसी बातों को किताब के माध्यम से बताना जो बेहद निजी और भावनाओं से ओतप्रोत है, बेहद संवेदनशीलता का कार्य है. इसके लिए अच्छी समझ होना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details