फरीदाबाद:फरीदाबाद के भैंसरावली गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब घर में सो रहे मां और बेटे पर दो नकाबपोश बदमाशों हमला कर दिया. बदमाशों ने पहले मां को बेहोशी की दवा सुंघा कर बेहोश कर दिया ओर उसके बाद बच्चे की गला घोट कर निर्मम हत्या कर दी.
थोड़ी देर में जब बच्चे की मां को होश आया तो उसने देखा कि उसका 11 साल का मासूम बेहोश खून से लथपथ पड़ा है. इसके बाद गांव के लोगों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.