चरखी दादरीः इंदिरा कैनाल में दोस्तों के साथ में नहाने गए दो युवकों में से एक की डूबने से (Youth drowned in Charkhi Dadri) मौत हो गई जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर हालत को देखते हुये उसे इलाज के लिये रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चरखी दादरी (Civil Hospital Charkhi Dadri) भेज दिया है. जिस युवक की मौत हुई है वो दादरी के एसडीएम के कुक सुखबाीर का बेटा बताया जा रहा है जिसका नाम पूर्व कुमार है.
22 वर्षीय पूर्व कुमार अपने साथियों के साथ इंदिरा कैनाल चरखी दादरी (Indira Canal Charkhi Dadri) पर नहाने गया था. नहाते हुए पानी का तेज बहाव के चलते उसके साथ दूसरा युवक भी पानी में बह गया. आसपास के लोगों ने दूसरे अनिल नाम के युवक को किसी तरह बचा लिया लेकिन पूर्व कुमार नहर के तेज बहाव में बह गया. जब वो नहीं मिला तो तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की जानकारी दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों ने नहर में दोनों की तलाश की.