हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में नहर में डूबने से युवक की मौत, 1 की हालत गंभीर, पीजीआई में चल रहा इलाज

चरखी दादरी जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. इंदिरा कैनाल में डूबने से एक युवक की मौत (Youth drowned in Charkhi Dadri) हो गई. हलांकि दूसरे युवक को किसी तरह बचा लिया गया. मृतक युवक चरखी दादरी एसडीएम के कुक का बेटा बताया जा रहा है.

Youth drowned in Charkhi Dadri
चरखी दादरी में नहर में डूबा युवक

By

Published : Sep 3, 2022, 6:39 PM IST

चरखी दादरीः इंदिरा कैनाल में दोस्तों के साथ में नहाने गए दो युवकों में से एक की डूबने से (Youth drowned in Charkhi Dadri) मौत हो गई जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर हालत को देखते हुये उसे इलाज के लिये रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चरखी दादरी (Civil Hospital Charkhi Dadri) भेज दिया है. जिस युवक की मौत हुई है वो दादरी के एसडीएम के कुक सुखबाीर का बेटा बताया जा रहा है जिसका नाम पूर्व कुमार है.

22 वर्षीय पूर्व कुमार अपने साथियों के साथ इंदिरा कैनाल चरखी दादरी (Indira Canal Charkhi Dadri) पर नहाने गया था. नहाते हुए पानी का तेज बहाव के चलते उसके साथ दूसरा युवक भी पानी में बह गया. आसपास के लोगों ने दूसरे अनिल नाम के युवक को किसी तरह बचा लिया लेकिन पूर्व कुमार नहर के तेज बहाव में बह गया. जब वो नहीं मिला तो तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की जानकारी दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों ने नहर में दोनों की तलाश की.

गोताखोरों को काफी देर बाद अनिल मिल गया और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई (PGI rohtakl) रेफर कर दिया गया. गोताखोरों को लगभग तीन घंटे बाद घिकाड़ा पुल के समीप से पूर्व कुमार का शव बरामद मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल भेज दिया है. हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी इंदिरा कैनाल पर पहुंच गये.

दादरी सिंचाई विभाग (Dadri Irrigation Department) का कर्मचारी राजेश जाखड़ ने बताया कि दोपहर को कुछ युवक नहर में नहा रहे थे. इसी दौरान एक बच्चे का पैर फिसल गया तो उसे बचाने के चक्कर में दो युवकों ने भी छलांग लगा दी. आसपास के लोगों ने अनिल को कड़ी मशक्कत के बाद पानी से निकाल लिया वहीं पूर्व कुमार नहीं मिला. पुलिस की मदद से पूर्व कुमार का शव बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details