चरखी दादरी:दादरी शहर के एमसी कॉलोनी में एक युवक ने बीती रात अपने पिता की रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय मृतक की मां मंदिर गई हुई थी. घर पर मृतक विक्की और उसके दादा अनूप सिंह मौजूद थे. मां ने जब अपने जवान बेटे की लाश देखी तो उसके होश उड़ गए और वह बेसुध होकर गिर पड़ी. पूरे घर में इस समय मातम का वातावरण पसरा पड़ा है
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजवा दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को पुलिस ने मृतक के परिजनों के सौंप दिया और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी.