चरखी दादरी: स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने प्रदेश के डिप्टी सीएम को निशाने पर लिया है. योगेंद्र यादव ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए दुष्यंत चौटाला के लिए कहा है कि अगर दुष्यंत स्व. देवीलाल के वंशज हैं तो उन्हें उप मुख्यमंत्री का पद छोड़ देना चाहिए.
दुष्यंत देवीलाल के वंशज हैं तो किसानों के लिए छोड़ें कुर्सी: योगेंद्र यादव
योगेंद्र यादव ने कहा कि किसानों के साथ हो रहे अन्याय को दुष्यंत चौटाला कैसे बर्दाश कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर दुष्यंत देवीलाल के वंशज हैं तो उन्हें तुरंत अपनी कुर्सी को त्याग कर किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना चाहिए, ताकि किसानों को न्याय मिल सके. योगेंद्र यादव ने कहा कि सत्ता के लालच में कुछ लोग किसानों की समस्या भूल चुके हैं.
योगेंद्र यादव का दुष्यंत पर निशाना, कहा- अगर देवीलाल के वंशज हैं तो त्याग दें कुर्सी किसानों के साथ धोखा कर रही है सरकार: योगेंद्र यादव
दरअसल योगेंद्र यादव चरखी दादरी की अनाज मंडी में फसल खरीद का जायजा लेने पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम को आड़े हाथों लिया.
योगेंद्र यादव ने देश सरकार पर आरोप लगाया कि किसानों को खरीद के नाम पर बरगलाकर धोखा किया जा रहा है. दाना-दाना खरीद के दावे करने वाली सरकार कब तक किसानों की फसल खरीदेगी, क्योंकि रोजाना बेहद कम किसानों को टोकन जारी किए जा रहे हैं और अब तक सिर्फ 10 फीसदी ही खरीद हो पाई है.
योगेंद्र यादव ने कहा कि अगर ऐसा की चलता रहा तो तय समय में खरीद नहीं हो पाएगी. इन्हीं मुद्दों को लेकर स्वराज इंडिया पक्का किसान संगठन द्वारा 22 अक्तूबर को सिरसा में बड़े आंदोलन की शुरुआत करेगी. फिर बाद में जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर अनिश्चितकालीन धरने शुरू किए जाएंगे. इस दौरान योगेंद्र यादव ने किसानों, आढ़तियों और मंडी अधिकारियों से भी खरीद को लेकर चर्चा की.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में उड़ रहा 'वन नेशन वन मार्केट' का मजाक, धान लेकर वापस जा रहे यूपी के किसान