चरखी दादरी: एक तरफ जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनता का आशीर्वाद लेने के लिए प्रदेश भर में यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ विरोधी सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साध रहे हैं. स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव भी ने जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधा.
जन आशीर्वाद यात्रा पर योगेंद्र यादव का निशाना, कहा- 20 फुट ऊपर से नहीं मिलता है जनता का आशीर्वाद
विरोधी लगातार जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साध रहे हैं. स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव ने भी सीएम की यात्रा पर निशाना साधा है.
जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना
योगेंद्र यादव ने सवाल किया कि आखिर सीएम किस मुंह से जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं ? उन्होंने कहा कि सिर उठाकर आशीर्वाद नहीं मिलता है. इसके लिए जनता के सामने सिर झुकाना पड़ता है, लेकिन सीएम घमंड में चूर हैं वो तो 20 फुट ऊपर से ही हवा-हवाई की बात कर आशीर्वाद ले रहे हैं.
'सीएम से करेंगे सीधा संवाद'
योगेंद्र यादव ने बताया कि स्वराज इंडिया पार्टी की जन सरोकार यात्रा 9 सितंबर को करनाल में संपन्न होगी. इस दौरान उनकी पार्टी की ये कोशिश रहेगी कि वो जनता के मुद्दों पर सीएम मनोहर लाल से सीधा संवाद करें.