हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कर्मचारी संगठनों का प्रदर्शन - दादरी कर्मचारी किसान आंदोलन समर्थन

कृषि कानूनों के खिलाफ चरखी दादरी में कर्मचारी संगठनों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उन्हें भरोसा नहीं है अब वे आर पार की लड़ाई लड़ेंगे.

workers protest in charkhi dadri in support of farmers
workers protest in charkhi dadri in support of farmers

By

Published : Jan 12, 2021, 4:14 PM IST

चरखी दादरी: कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कर्मचारी व सामाजिक संगठनों ने मानव श्रंखला बनाकर डीसी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने लघु सचिवालय में काफी देर तक बवाल काटा और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर विश्वास नहीं करते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने का फैसला लिया.

किसानों के समर्थन में कर्मचारी संगठनों का प्रदर्शन

घेराव के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कर्मचारी व सामाजिक संगठनों ने रोज गार्डन में रोष मीटिंग की. मीटिंग के बाद शहर की सड़कों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय पहुंचकर डीसी कार्यालय का घेराव किया.

लघु सचिवालय के सामने काटा बवाल

इस दौरान कर्मचारियों ने मानव श्रंखला बनाते हुए डीसी कार्यालय का घेराव कर सरकार विरोधी नारेबाजी की. यहां प्रशासन की ओर से ड्यूटी मेजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था. प्रदर्शनकारियों ने काफी देर तक लघु सचिवालय में बवाल काटते हुए कृषि कानूनों का विरोध किया.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताया संदेह

इसके साथ ही कहा कि अब वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे एसकेएस के अध्यक्ष राजकुमार घिकाड़ा व कमलेश भैरवी ने संयुक्त रूप से कहा कि उनका सरकार के खिलाफ कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन हैं. पूरे प्रदेश के कर्मचारी किसानों के साथ हैं और कृषि कानूनों के विरोध में लगातार संघर्ष कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- करनाल के कैमला में हुए फसलों के नुकसान की भरपाई करेगी हरियाणा सरकार

उन्होंने कहा कि इस बार कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे और आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसलें पर विश्वास नहीं करते, अब कृषि कानूनों को रद्द करवाकर ही पीछे हटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details