चरखी दादरी: हिसार में सोनाली फोगाटा द्वारा एक मार्कट कमेटी कर्मचारी को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में कर्मचारी गुस्से में हैं. चरखी दादरी में भी सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड को लेकर कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सरकार से बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग भी की.
बता दें कि कर्मचारियों का ये विरोध प्रदर्शन पिछले दो दिनों से जारी है. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि अगर सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. कर्मचारियों ने काह कि सरकार को उसी दिन ही सोनाली फोगाट पर कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने अभी तक इस पर कुछ भी नहीं बोला है. प्रदर्शन को सर्व कर्मचारी संघ और हेमसा ने भी समर्थन दिया है.
हेमसा की प्रदेशाध्यक्ष शर्मिला हुड्डा और एसकेएस के जिलाध्यक्ष राजकुमार घिकाड़ा ने संयुक्त रूप से कहा कि कर्मचारियों पर ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार को तुरंत प्रभाव से बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट को गिरफ्तार कर उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए. इस दौरान उन्होंने ये फैसला लिया है कि कर्मचारी मंगलवार को प्रदर्शन करेंगे और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.