हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कहासुनी से परेशान मजदूर ने फांसी लगाकर जान दी, परिजनों ने युवक पर लगाया प्रताड़ना का आरोप - चरखी दादरी मजदूर आत्महत्या

चरखी दादरी में कहासुनी से परेशान होकर एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

worker suicide by hanging in charkhi dadri
कहासुनी से परेशान मजदूर ने फांसी लगाकर जान दी

By

Published : Apr 9, 2021, 2:03 PM IST

चरखी दादरी: दादरी शहर के खटीकान मोहल्ला निवासी एक मजदूर ने किसी युवक के साथ हुई कहासुनी से प्रताड़ित होकर अपने घर पर पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने दयानंद कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें:लड़की से बदमाश करते थे छेड़छाड़, भाई ने किया विरोध तो उतार दिया मौत के घाट

बता दें कि, दादरी शहर के वार्ड नंबर 10 के खटीकान मोहल्ला निवासी 43 वर्षीय कृष्ण मजदूरी का काम करता था. बुधवार रात को वो खाना खाने के बाद परिजनों के साथ सोया था और गुरुवार सुबह एक कमरे में पंखे के हुक पर लगे फंदे पर उसका शव लटकता मिला. मृतक की पत्नी कृष्णा और भाई राजकुमार ने दयानंद कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति पर कृष्ण को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें:पैसों के खातिर जीजा ने साले को पत्थरों से कुचल कर उतारा मौत के घाट

परिजनों ने बताया कि कृष्ण की चार दिन पहले दयानंद कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति से कहासुनी हुई थी. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने दो दिन पहले घर आकर कृष्ण को धमक‌ी भी दी थी. इसके बाद से कृष्ण तनाव में था. वहीं सिटी थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने दयानंद कॉलोनी निवासी व्यक्ति के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details