चरखी दादरी: सरकार के निर्देशों अनुसार आज दादरी जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में शराब के ठेके खुल गए. सुबह ठेकों पर स्टॉक नहीं पहुंचने से दो घंटे बाद शराब के ठेके खोले गए. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंस के लिए गोल घेरे बनाए गए. सुबह से ही लोग शराब लेने के लिए ठेकों पर पहुंचने लगे थे. पुलिस सुरक्षा के बीच शराब की बिक्री शुरू की गई.
बता दें कि सरकार द्वारा आज से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक शराब के ठेके खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. लोग सुबह 7 बजे शराब के ठेकों पर पहुंचे तो ठेके बंद मिले. बताया गया कि स्टॉक नहीं पहुंचा है तो लोग इंतजार में खड़े रहे. करीब दो घंटे बाद पुलिस की मौजूदगी में शराब के ठेके खुले और सोशल डिस्टेंस के लिए गोल घेरे बनाए गए. जैसे ही शराब के ठेके खुले तो शराब लेने वाले लोग पहुंचने लगे.
ये भी पढ़ें-पंचकूला: 2145 कोरोना सैंपल में से 2049 की रिपोर्ट आई नेगेटिव