हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में तालाब बना स्कूल, भैंसे नहला रहे लोग - चरखी दादरी सरकारी स्कूल जलभराव समस्या

चरखी दादरी जिले का सरकारी स्कूल बारिश(heavy rain haryana) के बाद तालाब में तब्दील हो गया है. यहां स्कूल के मैदान से लेकर क्लास रूम तक पानी ही पानी भरा है. वहीं अब हालात ऐसे हैं कि लोग यहां अपनी भैंसे लेकर भी आने लगे हैं.

Charkhi Dadri Government School Water logging
Charkhi Dadri Government School Water logging

By

Published : Jul 31, 2021, 6:34 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा में पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश (Haryana heavy rain) के चलते प्रदेशभर में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. ताजा मामला चरखी दादरी से सामने आया है जहां के शहीद दलबीर सिंह राजकीय स्कूल के मैदान में बारिश के बाद जलभराव(waterlogging haryana) हो गया और इस पानी को निकालने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसमें अब मचछर पैदा होने लगे हैं. पानी मैदान के साथ-साथ क्लास रूम में भी घुस गया है जिसकी वजह से छात्रों के लिए बैठने की जगह ही नहीं बची है.

यहां की तस्वीरें देखकर लग रहा है कि ये स्कूल नहीं बल्कि गांव में बना कोई तालाब है. क्योंकि इस स्कूल में बच्चों के साथ-साथ भैंसे भी आने लगी है. शौचालयों से लेकर स्कूल की क्लास रूम तक, कई फीट पानी भरने की वजह से छात्रों को बाहर बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ रही है. स्कूल प्रबंधन द्वारा कई बार जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को शिकायत करने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला है. दादरी का एकमात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल होने के बावजूद भी यहां बद से बतर हालात हैं.

हरियाणा के इस जिले में तालाब बना स्कूल, भैंसे नहला रहे लोग

ये भी पढ़ें:कोरोना तो छोड़िए इन बीमारियों से कैसे बचेंगे बच्चे, मलेरिया को दावत दे रहा है हरियाणा का ये स्कूल

और ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब मानसून के दिनों में जलभराव हुआ हो, महज 10 दिन पहले भी बारिश के बाद स्कूल में घुटनों तक पानी भर गया था लेकिन तब भी प्रशासन आंखें मूंदे बैठा था और आज भी प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. बता दें कि सरकार द्वारा इस दादरी के एकमात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल को संस्कृति माडल स्कूल का दर्जा दिया गया है. इतना ही नहीं स्कूल भवन के जिर्णोद्धार और अन्य सुविधाओं के लिए 50 लाख रुपए की ग्रांट भी दी गई है.

ये भी पढ़ें:Haryana Monsoon Update: हरियाणा में बारिश से अब तक 6 की मौत, 4 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी

बावजूद इसके शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीन कार्यशैली के चलते संस्कूति मॉडल स्कूल तीन दिन की बारिश में तालाब बन गया है. स्कूल की लैब, कमरों में कई फूट पानी भर गया है और बच्चों को पढ़ाई के लिए खुले आसमान में बैठना पड़ रहा है. हालांकि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पानी निकासी के लिए प्रशासन को कई बार पत्र लिखे गए हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details