चरखी दादरी: हरियाणा में पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश (Haryana heavy rain) के चलते प्रदेशभर में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. ताजा मामला चरखी दादरी से सामने आया है जहां के शहीद दलबीर सिंह राजकीय स्कूल के मैदान में बारिश के बाद जलभराव(waterlogging haryana) हो गया और इस पानी को निकालने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसमें अब मचछर पैदा होने लगे हैं. पानी मैदान के साथ-साथ क्लास रूम में भी घुस गया है जिसकी वजह से छात्रों के लिए बैठने की जगह ही नहीं बची है.
यहां की तस्वीरें देखकर लग रहा है कि ये स्कूल नहीं बल्कि गांव में बना कोई तालाब है. क्योंकि इस स्कूल में बच्चों के साथ-साथ भैंसे भी आने लगी है. शौचालयों से लेकर स्कूल की क्लास रूम तक, कई फीट पानी भरने की वजह से छात्रों को बाहर बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ रही है. स्कूल प्रबंधन द्वारा कई बार जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को शिकायत करने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला है. दादरी का एकमात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल होने के बावजूद भी यहां बद से बतर हालात हैं.
ये भी पढ़ें:कोरोना तो छोड़िए इन बीमारियों से कैसे बचेंगे बच्चे, मलेरिया को दावत दे रहा है हरियाणा का ये स्कूल