हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कई महीनों से गंदे पानी में डूबा है ये मोहल्ला, नारकीय जीवन जीने को मजबूर यहां के लोग - चरखी दादरी गंदे पानी की समस्या

Intro:गंदे बदबूदार पानी के बीच नारकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं लोग: चरखी दादरी का एक ऐसा मोहल्ला, जहां के हालात बद से बदतर बने: नागरिक बोले, ऐसे ही हालात रहे तो पलायन करने पर होंगे मजबूर: सरकार व प्रशासन के दावों की खुल रही पोल: सीवर का गंदा पानी घरों में घुसा, सबसे ज्यादा समस्या स्कूली बच्चों को: पूर्व मंत्री व जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान ने अपनी ही सरकार पर किया कटाक्ष, अधिकारी कार्य करते नहीं: हालातों को देखकर लोगों के साथ धरने पर बैठूंगा

charkhi dadri water drainage problem
charkhi dadri water drainage problem

By

Published : Apr 3, 2022, 3:35 PM IST

चरखी दादरी: गंदे पानी के बीच एक मिनट भी रहना किसी चुनौती से कम नहीं होता. बीमारी का डर भी बना रहता है, लेकिन एक मोहल्ला ऐसा भी है, जहां लोग पिछले कई महीनों से गंदे बदबूदार पानी के बीच नारकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं. मामला चरखी दादरी का रविदास मोहल्ले का है. जहां कई महीनों से लोगों की गंदे पानी से होकर गुजरना मजबूरी बन गई है. हालात ऐसे हैं कि यहां के लोगों ने पलायन करने का मन बना लिया है.

चरखी दादरी के रविदास मोहल्ला क्षेत्र में पिछले कई महीनों से लोगों के घरों से लेकर सड़क तक सीवर का गंदा पानी बह रहा है. इसकी वजह से हर रोज स्थानीय लोगों को इसी गंदे पानी से गुजरना पड़ता है. हालांकि सरकार द्वारा योजनाएं बनाकर लोगों को सुविधाएं देने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन ये सभी योजनाएं धरातल पर कितनी उतर रही हैं. ये जानने के लिए यहां के हालात बयां कर रहे हैं. चरखी दादरी में ही इसकी पोल खुल गई है जहां के लोग गंदे बदबूदार पानी के बीच नारकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं.

गली में भरा सीवर का पानी

ये भी पढ़ें-अंबाला: एनुअल चार्ज न भरने पर स्कूल ने रोका बच्चों का रिजल्ट, परिजन तीन दिनों से कर रहे प्रदर्शन

मोहल्ले की तस्वीर देखकर ऐसा लगता है कि यहां बाढ़ का पानी जमा है, लेकिन हकीकत तो ये है कि यहां सीवर के बदबूदार गंदे पानी का भराव है. स्थानीय निवासी विक्की बंजारा ने बताया कि कई महीनों से गंदे पानी के बीच जीवन व्यतीत करने पर मजबूर हैं. बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं, रात के अंधेरे में घरों से निकलना दूभर हो गया है. यहां के बने हालातों को लेकर स्थानीय निवासियों ने अब प्लायान करने का मन बना लिया है. यहां के हालातों का जायजा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री व जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान ने सरकार व प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अधिकारी कार्य करते नहीं हैं. हालातों को देखकर लोगों के साथ धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा. शायर सरकार इस क्षेत्र का विकास करवाना नहीं चाहती, धरातल पर बने हालातों को देखने कोई जनप्रतिनिधि व अधिकारी नहीं आते. यहां के हालात देखकर रोना आता है.

गंदे पानी के कारण स्थानीय निवासी परेशान

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details