हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विनेश फौगाट ने जीता रोम रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड, परिजनों ने जताई खुशी - wrestlervinesh phogat

विनेश फौगाट ने रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. 2020 में ये उनका पहला गोल्ड मेडल है. इस पर विनेश के परिजनों ने खुशी जताई है.

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat

By

Published : Jan 20, 2020, 11:23 AM IST

चरखी दादरी : भारतीय महिला पहलवान विनेश फौगाट ने 53 किग्रा भार वर्ग में रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप का फाइनल जीत लिया है. राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की चैंपियन विनेश फौगाट ने इक्वाडोर की लुईसा एलिजाबेथ वालवरडे मेलेमड्रेस को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है. इसी के साथ विनेश ने साल 2020 का पहला स्वर्ण पदक भी जीत लिया है. विनेश की इस उपलब्धि पर परिजनों ने खुशियां मनाई है.

विनेश ने जीती रोम रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप

बता दें कि गांव बलाली निवासी विनेश फौगाट ने पिछले दिनों टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई किया है. अब विनेश यूक्रेन के कीवी में पसीना बहाते हुए ओलंपिक की तैयारियों में जुटी है. साथ ही विनेश ने इस साल की पहली रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप का फाइनल जीतते हुए अपनी परफॉर्मेंस दिखाई है.

विनेश ने पहले दौर में यूक्रेन की क्रिस्टिना बेरेजा को एकतरफा मुकाबले में 10-0 और क्वार्टर फाइनल में चीन की लैनुआन लुओ को 15-5 से हराया. बेरेजा के खिलाफ विनेश ने ‘डबललेग’ आक्रमण से जीत हासिल की. वहीं लुओ पर जीत काफी मुश्किल रही.

विनेश फौगाट ने जीता रोम रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड, परिजनों ने जताई खुशी.

ये भी पढे़ं:- विनेश फोगाट ने जीती रोम रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप, 2020 के पहले गोल्ड पर किया कब्जा

लुओ मजबूत प्रतिद्वंद्वी थीं जो पहले पीरियड के बाद 5-2 से बढ़त बनाए थीं, लेकिन विनेश ने कुछ चतुर प्रयासों से दूसरे पीरियड में अंक जुटाए. दो बार उन्होंने लुओ को पैर से गिराया. विनेश के ताऊ और द्रोणाचार्य अवॉर्डी महाबीर फौगाट ने कहा कि विनेश ने उसको ऐसे दांव-पेंच सिखाएं हैं, ओलंपिक में विरोधियों को पछाड़ते हुए देश के नाम गोल्ड लेकर आएगी. विनेश ने अपनी मेहनत के बूते देश का नाम विश्व में चमकाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details