हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विनेश फोगाट के अस्थाई निलंबन पर बोले महावीर फोगाट, खेलों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए - अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं महावीर फोगाट

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India) ने रेसलर विनेश फोगाट को अस्थाई रूप से निलंबित (Vinesh Phogat temporarily suspended) कर दिया है. इस पूरे मामले पर अब विनेश फोगाट के परिजनों की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Wrestler Vinesh Phogat
Wrestler Vinesh Phogat

By

Published : Aug 11, 2021, 1:32 PM IST

चरखी दादरी: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से पहलवान विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India) ने रेसलर विनेश फोगाट को अस्थाई रूप से निलंबित (Vinesh Phogat temporarily suspended) कर दिया है. उन पर टोक्यो ओलंपिक 2020 के दौरान अनुशासनहीनता का आरोप लगा है. इस पूरे मामले पर अब विनेश फोगाट के परिजनों की प्रतिक्रिया सामने आई है. विनेश के परिजनों ने फेडरेशन के इस फैसले को सही माना है.

विनेश फोगाट के ताऊ और द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट (Dronacharya Awardee Mahavir Phogat) ने कहा कि मैं फेडरेशन के इस फैसले का समर्थन करता हूं. उन्होंने कहा कि हम भी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहने की सलाह देते हैं. अनुशासन कोई भी तोड़े चाहे वो खिलाड़ी हो या कोच, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. महावीर फोगाट ने कहा कि खेलों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए. महावीर फोगाट ने कहा कि जहां तक मुझे पता है विनेश फोगाट ने अपने बाउट के दौरान दूसरी स्पॉन्सरशिप वाली टी-शर्ट को छोड़कर दूसरी कंपनी की टी-शर्ट पहनी थी. जिसे फेडरेशन ने अनुशासनहीनता माना है. अगर ये अनुशासनहीनता है तो उसका विनेश को सबक मिलना चाहिए. विनेश फोगाट को भी इसमें अपना पक्ष रखना चाहिए.

विनेश फोगाट के अस्थाई निलंबन पर बोले महावीर फोगाट, खेलों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए

उन्होंने कहा कि ओलंपिक में विनेश से पूरे देश को गोल्ड मेडल की आस थी, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाई. जिसकी वजह से पूरा देश काफी निराश है. महावीर ने कहा कि मैच के दौरान विनेश का बीपी बहुत कम हो गया था. जिसकी वजह से वो अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा पाई. गोल्ड नहीं जीत पाने का महावीर फोगाट को काफी गम है. उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में विनेश गोल्ड जरूर लगाएगी. इसके लिए हम तैयारी करेंगे.

ये भी पढ़ें- विनेश की हार से फोगाट परिवार निराश, महाबीर बोले- मैं ट्रेनिंग देता तो गोल्ड आता

फिलहाल पहलवान विनेश फोगाट को WFI ने 16 अगस्त तक नोटिस पर जवाब देने को कहा है. फेडरेशन का कहना है कि विनेश फोगाट टोक्यो ओलंपिक 2020 से पहले हंगरी में ट्रेनिंग कर रही थीं और वहीं से सीधा टोक्यो पहुंची थी. वहां पहुंचकर विनेश ने बाकी खिलाड़ियों की तरह खेल गांव में रहने और बाकी रेसलर्स के साथ अभ्यास करने से मना कर दिया था. इस दौरान विनेश के साथ उनके कोच वोलर अकोस भी उनके साथ थे.

इसके अलावा विनेश ने भारतीय दल के स्पॉन्सर शिव नरेश के नाम की जगह नाईकी के बने कपड़े अपनी बाउट में पहने थे. WFI के मुताबिक, उनका ये व्यवहार अनुशासनहीनता है. जिसकी वजह से उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया. वो किसी भी राष्ट्रीय और घरेलू रेसलिंग इवेंट में तब तक हिस्सा नहीं ले सकतीं, जब तक कि वो उन पर लगाए आरोपों का फेडरेशन को जवाब नहीं दे देती. उनके जवाब के बाद ही फेडरेशन कोई फैसला लेगा.

ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक में रेसलर विनेश फोगाट की इस हरकत के चलते WFI ने किया सस्पेंड

जानकारी के मुताबिक, फोगाट ने टोक्यो में ये जानकर हंगामा कर दिया था कि उन्हें टीम की अन्य रेसलर सोनम मलिक, अंशु मलिक और सीमा बेस्ला के पास कमरा दिया गया है. विनेश का कहना था कि ये खिलाड़ी भारत से आए हैं. ऐसे में विनेश को उनसे कोरोना होने का खतरा है. वहीं जब उनका ट्रेनिंग शेड्यूल बाकी भारतीय खिलाड़ियों के साथ टकराया तो उन्होंने अभ्यास ही नहीं किया. शायद जिसका खामियाजा उन्हें ओलंपिक में चुकाना पड़ा.

विनेश फोगाट ओलंपिक में मेडल की बड़ी दावेदार मानी जा रहीं थीं, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. फोगाट क्वार्टर फाइनल में ही बाहर हो गई थीं. दुनिया की नंबर 1 पहलवान विनेश फोगाट को महिलाओं के 53 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार मिली थी. विनेश को बेलारूस की पहलवान वैनेसा कलाडजिंस्काया ने शिकस्त दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details