चरखी दादरी: भाजपा विधायक सुखविंद्र मांढी द्वारा गोद लिए गए गांव झोझू कलां का स्टेडियम अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. ग्रामीणों द्वारा बार-बार विधायक से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक अरदास लगाई जा चुकी है, बावजूद इसके सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से खिलाड़ियों का भविष्य भी अंधकार में जाता दिखाई देने लगा है. ऐसे में ग्रामीणों ने आमरण अनशन शुरू करते हुए सरकार को अल्टीमेटम दिया कि सुविधाएं नहीं मिली तो जान दे देंगे.
इस स्टेडियम के सामने रोड टूटने के कारण गंदे पानी की निकासी, युवाओं के लिए कोच की सुविधा, पीने के पानी की व्यवस्था तथा बिजली ट्रासंफार्मर सहित खेल सुविधाओं के ना मिलने से आसपास के दर्जनों गांवों के खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खिलाड़ियों और ग्रामीणों की मानें तो खेल स्टेडियम आवारा लोगों व नशे का अड्डा बन चुका है. यहां तक कि महिला खिलाड़ियों को स्टेडियम में जाने से भी डर लगता है.