हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: खाद्य समाग्री के साथ गांव रानीला के ग्रामीण टिकरी बॉर्डर के लिए हुए रवाना - किसान आंदोलन टिकरी बॉर्डर

गांव रानीला के ग्रामीण एकजुट हो कर डेढ़ क्विंटल आटा, दो हजार लीटर लस्सी और एक हजार लीटर दूध के अलावा बाकी जरूरत की सामग्री लेकर बार्डर के लिए रवाना हुए हैं.

villagers-of-ranila-of-charkhi-dadri-left-for-tikari-border-with-food
खाद्य समाग्री के साथ गांव रानीला के ग्रामीण टिकरी बॉर्डर के लिए हुए रवाना

By

Published : Jan 11, 2021, 12:46 PM IST

चरखी दादरी:किसान आंदोलन के समर्थन में जहां किसानों की तरफ से खाद्य सामग्री बार्डर पर पहुंचाई जा रही है. वहीं किसान अब गणतंत्र दिवस की ट्रैक्टर परेड के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. महिलाओं के जत्थे को ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली परेड में शामिल करवाने के लिए गांव रानीला के ग्रामीणों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. किसानों का कहना है कि अब दिल्ली जीतकर ही वापस लौटेंगे.

गांव रानीला में मास्टर महावीर सिंह और विनित साहू ने गांव के घर-घर से गेहूं, आटा, दूध, लस्सी और बाकी सामग्री इकट्ठा कर सैंकड़ों किसानों के जत्थे के साथ टिकरी बार्डर के लिए रवाना हुए हैं.

खाद्य समाग्री के साथ गांव रानीला के ग्रामीण टिकरी बॉर्डर के लिए हुए रवाना, देखिए वीडियो

किसानों ने बार्डर पर जाने से पहले किसानों की आवाज बुलंद करने और दिल्ली जीतकर वापस लौटने का संकल्प लिया. ग्रामीणों ने कहा जब तक आंदोलन चलेगा, बार्डर पर आंदोलनरत किसानों के लिए ग्रामीण दूध और लस्सी के साथ खाद्य सामग्री पहुंचाते रहेंगे. इसके साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़िए:कैमला 'किसान महापंचायत': भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम चढ़ूनी समेत 71 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details