चरखी दादरी:किसान आंदोलन के समर्थन में जहां किसानों की तरफ से खाद्य सामग्री बार्डर पर पहुंचाई जा रही है. वहीं किसान अब गणतंत्र दिवस की ट्रैक्टर परेड के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. महिलाओं के जत्थे को ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली परेड में शामिल करवाने के लिए गांव रानीला के ग्रामीणों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. किसानों का कहना है कि अब दिल्ली जीतकर ही वापस लौटेंगे.
गांव रानीला में मास्टर महावीर सिंह और विनित साहू ने गांव के घर-घर से गेहूं, आटा, दूध, लस्सी और बाकी सामग्री इकट्ठा कर सैंकड़ों किसानों के जत्थे के साथ टिकरी बार्डर के लिए रवाना हुए हैं.