हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचायत का फैसला, पानी नहीं तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार - चरखी दादरी में चुनाव बहिष्कार

चरखी दादरी के गांव रानीला के लोग पीने के पानी की समस्या को लेकर काफी समय से परेशान हैं. अगर लोगों को पानी समस्या का हल नहीं किया तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

no water no vote in charkhi dadri

By

Published : Oct 7, 2019, 11:29 PM IST

चरखी दादरी: एक ओर प्रदेश में चुनावों को शोर बढ़ता जा रही है, वहीं दूसरी ओर लोग अपनी मांगों लेकर योजनाएं बनाने लगे हैं. चरखी दादरी के लोग पिछले समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों पंचायत बुलाकर पानी की समस्या को हल करने के लिए योजना बनाई है.

पानी नहीं मिला तो चुनाव का बहिष्कार
चरखी दादरी के गांव रानीला के लोग पिछले कई सालों से पेयजल संकट झेल रहे हैं. चुनाव से पहले गांव के लोगों ने पंचायत करके फैसला लिया है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वे विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर सकते हैं.

पंचायत का फैसला, देखें वीडियो

अधिकारियों पर लापरवाही से नहीं मिला पानी
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सुनील साहू मीडिया से बात करते कहा कि उनके गांव के जलघर से इंदिरा कैनाल पर पाइप लाइन डाली जा चुकी है. बावजूद इसके संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बिजली का कनैक्शन नहीं दिया है. वहीं ठेकेदार अधिकारियों से मिलकर पाइप लाइन को फाइनल नहीं करवाया पाया है. ऐसे में गांव के दोनों जलघर खाली पड़े हैं.

ये भी पढ़ें:-अब बीजेपी में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस विधायक नरेश शर्मा, सीएम ने कराई पार्टी ज्वाइन

खरीदकर पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
ग्रामीणों को मजबूरी में पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. इस दौरान ग्रामीणों ने फैसला लिया कि इस समय विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा ताकि सरकार और प्रशासन उनकी समस्या का समाधान कर सके. साथ ही निर्णय लिया कि 15 अक्टूबर तक ग्रामीण इंतजार करेंगे. इस दौरान समाधान नहीं होता है तो फिर से पंचायत कर मतदान बहिष्कार का अंतिम फैसला लिया जाएगा..

ABOUT THE AUTHOR

...view details