चरखी दादरीः जिले के कस्बा बाढ़डा से ढिगावा रोड पर सोमवार देर शाम महिला कॉलेज के पास से एक युवक को किडनैप कर लिया गया. युवक को इनोवा गाड़ी सवार चार बदमाश गाड़ी में डालकर ले गए.
वायरल हुआ अपहरण का वीडियो, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - वायरल हुआ अपहरण का वीडियो
वारदात के दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले में मिली जानकारी और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वारदात के दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले में मिली जानकारी और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी की पुलिस ने पहचान कर ली है. गाड़ी बिरही कलां गांव की है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अब अपहृत युवक की तलाश कर रही है. युवक का बयान दर्ज होने के बाद पुलिस मामले में अगली कार्रवाई करेगी.वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.