हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव में सरकार के खिलाफ सब्जी मंडी में आढ़ती करेंगे प्रचार - चरखी दादरी हिंदी न्यूज

प्रदेश की सब्जी मंडियों में आढ़तियों पर लगने वाले टैक्स के खिलाफ आढ़ती लामबद हो गए हैं. नाराज आढ़ती सरकार के खिलाफ बरोदा उपचुनाव में प्रचार की रणनीति बना रहे हैं.

vegetable market traders will be campaigned against the government in baroda by-election
बरोदा उपचुनाव में सरकार के खिलाफ सब्जी मंडी आढ़ती करेंगे प्रचार, रखी ये मांग

By

Published : Oct 25, 2020, 5:25 PM IST

चरखी दादरी: मंजियों में टैक्स को खत्म करने की मांग को लेकर चरखी दादरी में सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान आढ़ती एसोसिएशन कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नितिन जांघू ने कहा कि प्रदेशभर के सब्जी मंडियों के आढ़ती अब गोहाना में एकजुट होंगे और सरकार से टैक्स हटाने की मांग करेंगे.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो बरोदा उपचुनाव में सरकार के खिलाफ प्रचार करने पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के आढ़ती 29 अक्तूबर को गोहाना में टैक्स लगाए जाने के विरोध में एकत्रित होगें और टैक्स हटवाने को लेकर सरकार के प्रति रोष जाहिर करेंगे.

उन्होनें कहा कि सरकार ने कोरोना काल के दौरान जो टैक्स लगाए हैं. उससे मंडी बंद होने की कगार पर आ गई है. ऐसे में सब्जी मंडी आढ़ती को मार झेलनी पड़ रही है. कोरोना काल में काम करने वाले आढ़तियों को इनाम देने की वजाए सरकार शर्त थोपकर उनको बेघर करने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें:-यमुनानगर में पांच लाख मीट्रिक टन के पार हुई धान की खरीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details