हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बलाली खेल स्टेडियम के निर्माण पर सरकार का यू-टर्न, बोले- गलती से जारी हुआ था प्रोजेक्ट रद्द करने का पत्र - खेल स्टेडियम

डिपार्टमेंट ने लिखा कि पुराने पत्र को दुरूस्त कर दिया गया है. सीएम घोषणा के मुताबिक ही प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा.

सरकार का यू-टर्न

By

Published : Feb 8, 2019, 7:43 PM IST

चरखी दादरी: बलाली गांव में खेल स्टेडियम और एयर कंडीशनर कुश्ती हॉल के प्रोजेक्ट को रद्द करने पर सरकार ने यू-टर्न लिया है. खेल विभाग ने पत्र जारी कर प्रोजेक्ट को जारी रखने की सूचना दी है. विभाग ने लिखा कि गलती से प्रोजेक्ट को रद्द करने का पत्र जारी किया गया था. डिपार्टमेंट ने लिखा कि पुराने पत्र को दुरूस्त कर दिया गया है. सीएम घोषणा के मुताबिक ही प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने साल 2016 में बलाली गांव में आधुनिक खेल स्टेडियम और एयर कंडीशन कुश्ती हॉल बनाने की घोषणा की थी. फिर खबर आई थी कि सरकार ने स्टेडियम और एयर कंडीशन कुश्ती हॉल बनाने से हाथ पीछे खींच लिए हैं और पौने 2 करोड़ रुपये का बजट प्रोजेक्ट रद्द कर दिया है.

सरकार का यू-टर्न

जिला खेल अधिकारी विकास सांगवान ने मुख्यालय से आए पत्र की पुष्टि करते हुए कहा कि विभाग का पत्र मिल चुका है. जिसमें लिखा है कि पहले गलती से प्रोजेक्ट रद्द करने का पत्र जारी हुआ था. उस पत्र को निरस्त करते हुए सीएम घोषणा के अनुरूप ही स्टेडियम और कुश्ती हॉल का निर्माण किया जाएगा.

सरकार का यू-टर्न

बलाली के सरपंच अमित सांगवान ने बताया कि उनके गांव में स्टेडियम और कुश्ती हॉल प्रोजेक्ट रद्द करने की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों ने दी थी. जिसके बाद ग्रामीणों और खिलाड़ियों को काफी मायूसी हुई. सरपंच सांगवान ने बताया कि अब उनके पास खेल विभाग ने फोन करके जानकारी दी है कि प्रोजेक्ट रद्द नहीं हुआ बल्कि गलती से पत्र जारी हुआ था. अब स्टेडियम और कुश्ती हॉल निर्माण के लिए रिकॉर्ड मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details