चरखी दादरी: शहर के महेंद्रगढ़ चौक के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से एक की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया.
अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आए दो लोग, एक की हालत गंभीर पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि शहर के महेंद्रगढ़ चौक के पास कैथल के काका सिंह और एक अन्य मिस्त्री बातें कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र: थानेसर रेलवे स्टेशन पर पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव
इसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में एक व्यक्ति दूर जाकर गिरा. वहीं दूसरा नीचे आने से बाल-बाल बचा. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक नशे में था. इस हादसे में दोनों लोग घायल हो गए. जिनमें से काका सिंह की हालत गंभीर होने पर रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया.
बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है.